Thursday 7 December 2017

Delhi Cantonment Board Recruitment 2017: 9 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Delhi Cantonment Board Recruitment 2017: 9 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन



नई दिल्ली: दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड (Delhi Cantonment Board) ने अपनेय यहां 9 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. निकाली गई सभी भर्तियां फायरमैन और लैब असिस्टेंट के पद के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2018 तक है. उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

यह है चयन की प्रक्रिया: फायरमैन पद के लिए उम्मीदवारों को तीन परीक्षाएं देनी होगी. यह परीक्षाएं फिजिकल इंडूरेंस टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और लिखित परीक्षाओं के रूप में ली जाएंगी.  

यह भी पढ़ें: FTII Recruitment – 12 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

यह है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया 
सबसे पहले आपको दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद आप वहां से अपने लिए आवेदन कर पाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2018 से आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी यहां से लें 
फोन : 011- 25693837
ई-मेल : ceodelhicantt@gmail.com
वेबसाइट : www.cbdelhi.in

पद से जुड़ी जानकारी
फायरमैन के कुल 8 पदों पर होनी है भर्ती, इनमें से 04 पद है अनारक्षित
यह है योग्यता का पैमाना: आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास होना जरूरी. साथ ही उम्मीदवार का अपना ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है.
इतना होगा वेतन : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये

यह भी पढ़ें: 8 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

यह है परीक्षा का प्रारूप
उम्मीदवार का कद : 165 सेंटीमीटर (पहाड़ी इलाकों में रहने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी 5 सेंटीमीटर की छूट) को पांच सेंटीमीटर की छूट है)
इतना होना चाहिए वजन : 50 किलोग्राम
सीना : नापते समय बीना फुलाए 81 सीएम
आंखों के देखने की झमता : 6/6

लैब असिस्टेंट के लिए 01 पद खाली है, यह पर दिव्यांग के लिए आरक्षित है
यह है है योग्यता का पैमाना: उम्मीदवार का दसवीं या हाइयर सेकेण्डरी की परीक्षा पास हो जरूरी है या विज्ञान विषय के साथ सीनियर 12वीं की परीक्षा किया होना भी जरूरी है.
मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी के लिए बारहवीं की परीक्षा पास होना भी जरूरी.
Tags:
delhi, delhi cantonment board recruitment, sarkari naukari, government jobs, dsssb teacher recruitment 2018, delhi cantonment board recruitment 2014 - 49 various posts, guest teacher 2019, guest teacher age tgt, jobs in delhi, dsssb teacher notification, delhi cantonment board, delhi cantonment board admit card, delhi cantonment board address, delhi cantonment general hospital new delhi, cantonment board office new delhi, delhi cantonment board tender, delhi cantonment haunted, delhi cantonment recruitment 2017, onlinesession, adda, adda247, bankersadda, carrerpower, bankersguru, recuritment, st, speedtest, competitiveexams, quiz, live, syllabus, admit card, exam, delhi police recruitment, delhi university, delhi satta, delhi jobs, pump operator & other posts, safaiwala, recruitment 2015

Read more ...

Wednesday 6 December 2017

1000 टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश, एनसीटीई ने की कार्रवाई

1000 टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश, एनसीटीई ने की कार्रवाई




नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) ने देश के करीब 1000 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। एनसीटीई ने इन संस्थानों को अनिवार्य रूप से इस साल जुलाई तक एफिडेविट जमा कराने को कहा था, जिसमें नाकाम रहने पर इन संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि इन संस्थानों के परिचालन में पारदर्शिता लाने और हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एनसीटीई ने हलफनामे के जरिए सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को आवश्यक डाटा पेश करने को कहा था। तय समय में हलफनामा दाखिल नहीं करने वाले संस्थानों को इसी सप्ताह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
आगे जानें और कितने संस्थान जांच के दायरे में




बंद किए गए एक हजार शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के अलावा 3000 अन्य बीएड और डीएड कराने वाले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एनसीटीई की जांच के दायरे में हैं। ये संस्थान अपने संदिग्ध संचालन, वित्तीय अनियमितता और चलाए जा रहे कोर्स को लेकर शक के घेरे में हैं। कई टीचर्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट पर काले धन को सफेद करने का आरोप है। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद एनसीटीई ने इनकी जांच कराने का फैसला किया। ये संस्थान गैर-मुनाफा श्रेणी में आते हैं। जांच के बाद इनमें गड़बड़ी पाई गई और इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएड और डीएड कराने वाले इन तीन हजार संस्थानों को भी बंद करने का नोटिस मार्च, 2018 तक मिल जाएगा।
आगे जाने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों की संख्या



एनसीटीई के अंतर्गत करीब 16,000 टीचर्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। इन संस्थानों को पिछले साल सभी आंकड़ों के संदर्भ में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा गया था। कई बार डेडलाइन बढ़ाने के बावजूद कई संस्थानों ने हलफनामा दाखिल नहीं किया। इसके बाद एनसीटीई की जांच में 4000 संस्थानों द्वारा किए गए दावे सही नहीं पाए गए, जिसके बाद 1000 संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। एनसीटीई ने इस सत्र से इनमें दाखिले प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें सबसे ज्यादा कालेज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के हैं। जल्द ही इन सभी संस्थानों की संबद्धता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
आगे पढ़े कब होगी इन संस्थानों की रैंकिंग




देशभर के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की रैंकिंग और इनमें शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एनसीटीई एक नई प्रणाली लेकर आई है। इस प्रणाली का नाम ‘टीचआर’ रखा गया है। ‘टीचआर’ इन संस्थानों का आकलन भौतिक संपत्ति, शैक्षणिक संपत्ति, शिक्षक और सीखने की गुणवत्ता व परिणाम के आधार पर करेगा। इसके लिए दिसंबर तक संस्थान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की रैंकिंग 31 मार्च, 2018 को जारी होगी।
Tegs
teacher, teaching jobs, rojgar samachar, sarkari naukri, railway job, teachers jobs-2017, m.ed, vacancy's, jobs, secondary teachers jobs, government jobs, sikshak job, employment news, primary teachers jobs, school teacher vacancy, bank job, online job, how to get teachers jobs, hindi, urdu, upcoming job, new vacancy, sbi, new update jobs, sarkari naukri bharti, jobs bhartimela, clases jobs, popular classes for students, lic jobs, tyt, b.ed, tips for new teachers, interview tips for teachers, preparing for teacher interviews, preparing for interviews, tips for teaching interviews, teaching interviews, interview tips, tips for interviews, pocketful of primary
Read more ...

एनटीपीसी, रायपुर ने निकाली 69 पदों पर भर्तियां

एनटीपीसी, रायपुर ने निकाली 69 पदों पर भर्तियां



नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने आईटीआई ट्रेनी, असिस्‍टेंट ट्रेनी और लैब असिस्‍टेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 69 पदों के लिए ये आवेदन मांगे गए हैं. आईटीआई पासआउट, कैमिस्ट्री ग्रेजुएट्स और स्टोर कीपिंग में एनसीवीटी किए उम्‍मीदवारों इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. भर्ती एनटीपीसी लारा, रायपुर, छत्तीसगढ़ के लिए होगी. ध्‍यान रहे डिस्‍टेंस मोड से ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना ntpccareers.net पर जाकर देख सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2017 है.

  NTPC लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. मार्च 2018 में रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की सही तारीख की सूचना रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को दे दी जाएगी. परीक्षा प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा और इसमें दो सेक्‍शन होंगे. पहला सेक्‍शन में अनुशासन से संबंधित 70 प्रश्न होंगे, अन्य सेक्‍शन में सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता के 50 प्रश्न होंगे.
 


सितंबर 2017 में, NTPC ने एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना दी थी. एनटीपीसी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और माइनिंग में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी की भर्ती करेगा. आवेदन की प्रक्रिया 2018 जनवरी से शुरू होगी और एनटीपीसी को आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को गेट 2018 के लिए आवेदन करना होगा और 2018 फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा में हिस्‍सा लेना होगा. GATE 2018 स्‍कोर के आधार पर ऑनलाइन योग्यता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों को नामित किया जाएगा. मेधावी सूची के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग समूह चर्चा और साक्षात्कार में प्रत्येक के लिए न्यूनतम योग्यता अंक को सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी.

Tags:
ntpc, government, govt jobs, career, recruitment, notification, mechanical, eee, ntpc jobs, recruitments, ntpc engineering jobs, ntpc careers, ntpc jobs for freshers, ntpc job vacancy, ntpc fresher jobs jobs, gate, electrical, vacancies, openings, opportunities, national thermal power corporation limited, application, freshersworld, rrb ntpc, rrb, engineering jobs, sarkari naukri, employment news, freejobalert, naukri, rojgar samachar, 2017, rrb ntpc preparation, showreel, corporate, ntpc limited job advertisement, governament jobs in india, ntpc limited vacancy, latest ntpc limited jobs, ntpc limited job openings
Read more ...

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर के लिए निकली बम्पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई, जानिए प्रोसेस

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर के लिए निकली बम्पर भर्ती, आज ही करें

अप्लाई, जानिए प्रोसेस


भोपाल। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी केंद्र में इसके लिए विभिन्य पदों के लिए भर्ती निकली हैं। जिसमें 2140 आंगनवाड़ी सहायक, वर्कर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती 14 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी 08 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह भी शर्त भी रखी गई कि कि उम्मीदवार आवेदन में भेजने से पहले पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हों।

इस आधार पर तय होगी चयन सूची
शहरी व समान्य के लिए सूची के 100 अंक इस प्रकार रहेंगे...
- अनु. जाति/अनु. जनजाति की महिला के लिए 5 अंक
- गरीब रेखा के नीचे रहने वाले परिवार की महिला के लिए 10 अंक
- विधवा/परित्यागता/तलाक शुदा/30 साल से अधिक में अविवाहित होने पर 10 अंक
- आंगनवाड़ी की सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता/शिकायत पर न हटाया गया हो 10 अंक
- हायर सेंकेडरी में 40 प्रतिशत तक 20 अंक और 40 से अधिक पर 2 प्रतिशत पर 1 अंक
- स्नातक पर 10
- स्नातकोत्तर पर 5 अंक
ये भी जानें
Name of the organisation: – Integrated Child Development Services (ICDS)
Official website: – www.mpwcdmis.gov.in
Name of the posts: – Helper Workers
Total Posts: – 2140
Job Location: – Madhya Pradesh

यह रहेगी प्रक्रिया
— वेबसाइट पर जाएं -mpwcdmisgovin
— नवीन प्रकाशन टैब पर क्लिक करें।
— आईसीएएस भर्ती अधिसूचना खोजें
— अधिसूचना पढ़कर अपनी योग्यात जांच लें।
— आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर फिल करने के बाद फीस भरकर सब्मिट कर दें।

आवश्यक तिथि
14 नवंबर 2017 आवेदन शुरु होने की तारीख
08 दिसंबर 2017 आवेदन की आंतिम तारीख
आयु सीमा :
-आवेदक न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग। आप आधिकारिक सूचना को देखें सभी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के आयु में प्रत्येक नियम के लिए उम्र।
-आवेदिका संबंधित ग्राम, नगरीय क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को न तो स्वयं सरकारी कर्मचारी/अधिकारी अथवा पंचायती राज संस्थाओं/नगरीय निकायों अथवा मनोनीत सदस्य होना चाहिए, न ही चयन प्रक्रिया से प्रत्यक्ष संबंध रखने वालों की सगे-संबंधी (माता-पिता, भाई-बहिन, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, पुत्र-वधु) होने चाहिए।

Tags:
आंगनवाड़ी सरकारी नौकरी 2017 - 2018, anganwadi sarkari naukri, bihar latest sarkari naukri, 10th pass anganwadi latest sarkari naukri in bihar, 8th pass anganwadi job, latest govt jobs, latest anganwadi naukri, anganwadi latest sarkri vacancies, latest vacancies in anganwadi, anganwadi latest news 2017 telugu, vvalllastqt2016, indiaunheard, human rights, vvalllasthy2016, jobs without exam, 10th class, education, age, qualification, telangana, govt jobs, how to apply, ttube telugu, telangana anganwadi notification 2017, how to apply for anganwadi teachers and helpers, kagati pavan kalyan, empowerment, angawadi news, anganwadi jobs telangana, anganwadi latest news telangana, how to apply for anganwadi teache, anganwadi teacher age details, anganwadi teacher salary, anganwadi mini teacher jobs in telangana, anganwadi helper jobs in telangana, anganwadi teacher jobs in telangana, anganwadi telangana recruitment 2017-18, anganwadi telangana notification, anganwadi telangana, schedule
Read more ...

बीएसएफ में 1270 कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती शुरू – योग्‍यता – 10वीं/ आईटीआई

बीएसएफ में 1270 कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती शुरू – योग्‍यता – 10वीं/ आईटीआई




बीएसएफ में 196 कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती शुरू– बार्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने विभिन्न ट्रेडों में स्‍पोर्ट्स पर्सन के 196 कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 02 नवम्‍बर 2017 तक आवेदन कर सकते है। बीएसएफ भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला)।
योग्‍यता – 10वीं पास।
स्थान – ऑल इंडिया।


अंतिम तिथि – 02 नवंबर 2017
आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://bsf.nic.in/

बीएसएफ में 196 कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती शुरू

कुल पद – 196 पद
पद का नाम – कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला)।
ट्रेड अनुसार बीएसएफ की भर्ती –
1- तीरंदाजी: 04 पुरुष और 03 महिला के लिए
2- एक्वाटिक: पुरुष के लिए 11 और महिला के लिए 09।
3- एथलेटिक्स / क्रॉस कंट्री: पुरुष के लिए 16 और महिला के लिए 16।
4- बास्केट बॉल: 06 पुरुष के लिए
5- मुक्केबाजी: 06 पुरुष और 04 महिला के लिए।
6- अश्वारोही: पुरुष के लिए 03।
7- फुटबॉल: पुरुष के लिए 08
8- व्यायाम: पुरुष के लिए 05
9- हैंडबाल: पुरुष के लिए 06।
10- हॉकी : पुरुष के लिए 08
11- जूडो: 04 पुरुष और 05 महिला के लिए।
12- कबड्डी: पुरुष के लिए 07
13- पोलो: पुरुष के लिए 01।
14- शूटिंग: पुरुषों के लिए 07 और महिला के लिए 07।
15- ताए-क्वोंडो: पुरुष के लिए 08
16- वॉलीबॉल: पुरुष के लिए 09
17-वॉटर स्‍पोर्ट्स : पुरुष के लिए 06 और महिला के लिए 05।
18- भारोत्तोलन: पुरुष के लिए 08 और महिला के लिए 05।
19- कुश्ती: पुरुष के लिए 12 और महिला के लिए 07।
योग्‍यता – मान्यताप्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा पास की गई।
खेल योग्यता –



वेतन – 21,700 रुपये प्रति माह।
चयन प्रक्रिया – चयन फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट (पीईटी), ट्रेड टेस्‍ट और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा।
फिजिकल स्‍टेंडर्ड –
  • ऊंचाई – पुरुष के लिए 170 सेमी और महिला के लिए 157 सेमी।
  • छाती – 80 सेमी (अनपेक्षित) न्यूनतम विस्तार 5 सेमी
  • वजन – पुरुष और महिला के लिए – चिकित्सा मानकों के मुताबिक ऊंचाई और उम्र के लिए आनुपातिक।
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 02 नवम्‍बर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।
पता – send to the Commandant, 32 BN BSF, HISAR, Post Office- Sirsa Road, District- Hisar, Haryana- 125011 before 02 November 2017.
बीएसएफ में 1074 कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू – बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने 1074 कांस्टेबल (ट्रेडस्‍मैन) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 10 अक्‍टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते है। बीएसएफ भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – कांस्टेबल।
योग्‍यता – 10वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा।
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2017
आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://bsf.nic.in/

बीएसएफ में 1074 कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू

कुल पद – 1074 पद
पद का नाम – कांस्टेबल (ट्रेडस्‍मैन)
1- कांस्टेबल (कोबलर) – 67 पद
2- कांस्टेबल (दर्जी) – 28 पद
3- कांस्टेबल (कारपेंटर) – 02 पद
4- कांस्टेबल (ड्राफ्टस्मैन) – 01 पद
5- कांस्टेबल (पेंटर) – 05 पद
6- कांस्टेबल (कुक) – 332 पद
7- कांस्टेबल (वाटर कैरियर) – 177 पद
8- कांस्टेबल (वॉशर मैन) – 131 पद
9- कांस्टेबल (नाई) – 85 पद
10- कांस्टेबल (स्वीपर) – 212 पद
11- कांस्टेबल (वेटर) – 27 पद
12- कांस्टेबल (माली) – 01 पद
13- कांस्टेबल (खोजी) – 06 पद
योग्‍यता – उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 10 वीं / आईटीआई / डिप्लोमा या उसके समकक्ष योग्यता पूरी करनी चाहिए।
वेतन – 5200-20,200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2000
चयन प्रक्रिया – उनका प्रदर्शन …।
(ए) फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट (पीएसटी)।
(बी) फिजिकल एफिशिएन्‍सी टेस्‍ट (पीईटी)
(सी) दस्तावेज़ीकरण (मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी)।
(डी) ट्रेड टेस्ट
(ई) लिखित परीक्षा
(च) मेडिकल परीक्षा
(ए) फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट (पीएसटी) –


(बी) फिजिकल एफिशिएन्‍सी टेस्‍ट (पीईटी) – पांच किलोमीटर (5 किमी) की दौड़ को 24 मिनट के भीतर पूरा किया जाना है।
(सी) 100 अंकों के लिए लिखित परीक्षा – 100 प्रश्नों वाले 100 अंकों के लिए लिखित परीक्षा। प्रश्न पत्र का आकलन करने के लिए निर्धारित किया जाएगा (i) सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान (ii) प्राथमिक ज्ञान (iii) विश्लेषणात्मक योग्यता और अंतर पैटर्न का पालन करने की क्षमता (iv) अंग्रेजी / हिंदी में उम्मीदवारों का मूल ज्ञान।
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 10 अक्‍टूबर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।
पता – send to the Government of India Ministry of Home Affairs Directorate General Border Security Force on or before 10 October 2017.
बीएसएफ भर्ती –सीमा सुरक्षा बल (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स – BSF) भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है। यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। इस समय बीएसएफ की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है जो कि पवित्र, दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है।

Read more ...